बुलंदशहर : पुलिस की लापरवाही के चलते जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, कई राउंड हुई फायरिंग, 5 लोग घायल 2 की हालत गंभीर

बुलंदशहर। खबर यूपी के बुलंदशहर से है जहां औरंगाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस की हीला-हवाली के चलते जमीनी विवाद की पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष हुआ है। जिसमें फायरिंग व लाठी डंडों से हुई मारपीट की घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है गंभीर हालत को देखते हुए दो लोगों को मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है।

आपको बता दें औरंगाबाद थाना क्षेत्र के मुढ़ीबकापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तीन दिन पहले आपस में मारपीट व कहांसुनी हुई थी।जिसके बाद एक पक्ष के लोग थाने पर रिपोर्ट दर्ज करने गए थे लेकिन औरंगाबाद थाना प्रभारी की हीला-हवाली के चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब पीड़ित पक्ष थाने से वापस लौट रहा था तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने पीड़ित पक्ष को घेर कर लाठी डंडों से हमला किया व कई राउंड फायरिंग भी की है जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं।

वहीं एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह ने बताया है की कोई भी व्यक्ति गोली लगने से घायल नहीं हुआ है। वहीं पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर हमला करने वाले पक्ष से दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। व अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। तो कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही के चलते यह बड़ी घटना हुई है जिसमें लाठी डंडों से हमले हुए हैं व फायरिंग भी की गई है। वहीं पुलिस अब मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पूरी घटना औरंगाबाद थाना क्षेत्र के मुढ़ीबकापुर गांव की बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें