Bulandshahr : PM मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं, ने किया रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन

Bulandshahr : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर बुलंदशहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़े की शुरुआत की। यहां दिनभर स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।

दिन की शुरुआत स्वच्छता अभियान से हुई। इसके बाद भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रदेश के जलवायु एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने फीता काटकर किया।

इस मौके पर सांसद डॉ. भोला सिंह, जिला अध्यक्ष विकास चौहान और विधायक लक्ष्मी राज सिंह भी मौजूद रहे। शिविर में 75 लोगों ने रक्तदान किया।

जनपद में लगातार सामने आ रहे तेंदुओं के वीडियो पर मंत्री ने कहा कि, जंगलों में घूम रहे तेंदुओं को जल्द पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाएगा।

इसके बाद राजे बाबू पार्क में नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चित्र और पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। यह प्रदर्शनी उनकी नीतियों और उपलब्धियों को दर्शाती है।

काबिल-ए-गौर है कि इस तरह बुलंदशहर में सेवा पखवाड़े की शुरुआत सेवा और जनकल्याण के संदेश के साथ हुई।

ये भी पढ़ें: खबर का असर : मूसलाधार बारिश के बाद भरे पानी से जूझता तंबौर सरकारी अस्पताल अब हुआ खाली

Banda : बड़ी पुलिस फेरबदल, दस थाना प्रभारी और कई दरोगा नए थाने पर तैनात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें