
Bulandshahr :जनपद बुलंदशहर में एक शादी समारोह खुशी से मातम में तब्दील हो गया, जहाँ हर्ष फायरिंग के दौरान भाजपा नेता धर्मेंद्र भाटी की गोली लगने से मौत हो गई। यह घटना छोला थाना क्षेत्र के गांव खानपुर में हुई, जहाँ धर्मेंद्र भाटी शादी में शामिल होने पहुँचे थे।
जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान सुग्रीव नाम का व्यक्ति अपनी लाइसेंसी पिस्टल से लगातार फायरिंग कर रहा था। इसी बीच एक गोली सीधा भाजपा नेता धर्मेंद्र भाटी की छाती में जा लगी। घटना के समय धर्मेंद्र कुर्सी पर बैठे हुए थे और उनके आसपास कई लोग खड़े थे।
गोली लगते ही अफरा-तफरी मच गई। उन्हें गंभीर हालत में तुरंत नोएडा के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। सुग्रीव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि हर्ष फायरिंग में और कौन लोग शामिल थे।
शादी समारोह में हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है।










