
बुलंदशहर। बीजेपी ने अखिलेश यादव के साथ बाबा साहेब अंबेडकर की आधी तस्वीर जोड़ने को अपमान बताया और प्रदेश भर में प्रदर्शन का ऐलान किया है। बीजेपी ने अखिलेश यादव पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसी क्रम में बुलंदशहर में बाबा साहेब के फोटो पर आधा हिस्सा अखिलेश यादव का जोड़ने पर भाजपाइयों का गुस्सा फूट पड़ा।
जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में भाजपाइ इकठ्ठा होकर काला आम चौराहे पर पहुंचे और बीजेपी जिला अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद भाजपाइयों ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव का पुतला फूंका और जमकर नारेबाज़ी की।