बुलंदशहर : बाबा साहब अंबेडकर की फोटो काटकर अखिलेश की लगाने से भड़की बीजेपी, फूंका पुतला

बुलंदशहर। बीजेपी ने अखिलेश यादव के साथ बाबा साहेब अंबेडकर की आधी तस्वीर जोड़ने को अपमान बताया और प्रदेश भर में प्रदर्शन का ऐलान किया है। बीजेपी ने अखिलेश यादव पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसी क्रम में बुलंदशहर में बाबा साहेब के फोटो पर आधा हिस्सा अखिलेश यादव का जोड़ने पर भाजपाइयों का गुस्सा फूट पड़ा।

जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में भाजपाइ इकठ्ठा होकर काला आम चौराहे पर पहुंचे और बीजेपी जिला अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद भाजपाइयों ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव का पुतला फूंका और जमकर नारेबाज़ी की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे