बुलंदशहर : बाइक सवार बदमाशों ने दसवीं के छात्र पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, मौैके पर मौत

बुलंदशहर। जिले के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े दसवीं क्लास के छात्र निखिल की ताबड़तोड़ गोलियां मार का हत्या कर दी।

बता दे कि जहांगीराबाद कोतवाली के बांसुरी गांव में निखिल नाम के कक्षा 10 के छात्र की बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी है। छात्र की हत्या की सूचना पर बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार मौके पर पहुंचे और घटना का मौका मुआयना किया है।

वहीं मृतक के पिता का आरोप है कि उसके मामा और मामा के बेटों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है पुरानी रंजिश के चलते छात्रा की हत्या की गई है। पूर्व में दिल्ली में एक हत्या हुई थी, जिसमें मृतक के परिवार के लोग जेल में बंद है और इसी की पुरानी रंजिश में छात्र निखिल को गोलियां मारकर मौत के घाट उतारने की आशंका जाहिर की जा रही है।

निखिल की दिनदहाड़े हुई हत्या से परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे जनपद में सनसनी फैली हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई