
Secunderabad, Bulandshahr : कोतवाली क्षेत्र के गांव भोंखेड़ा में शुक्रवार देर रात अराजक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। गांव के समुदाय विशेष के घरों में आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषा वाले पर्चे डाले गए। सुबह उठने पर ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई।
सूचना मिलते ही सिकंदराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने संबंधित घरों से पर्चे बरामद कर लिए हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
पर्चों में आपत्तिजनक भाषा लिखे होने की बात सामने आई है, जिससे गांव की शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का प्रयास माना जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच तेज कर दी है और पर्चे कहां से छपवाए गए तथा किसने वितरित किए इन सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार शाही का कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शरारत की गई है। गांव में शांति है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।














