
बुलंदशहर । जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अन्यत्रित कार ने करीब एक दर्जन स्कूली छात्र-छात्राओं को रौंद दिया है। जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है वहीं घायल छात्र-छात्राओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुलंदशहर में औरंगाबाद क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े करीब एक दर्जन डिग्री कॉलेज के छात्रों को अनियंत्रित कार ने रौंद दिया।
हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी छात्रों को लखावटी सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया है।जहां तीन बच्चों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि सभी बच्चे अमर सिंह डिग्री कॉलेज में बीए का पेपर देकर गढ़ बुलंदशहर स्टेट हाईवे पर बस का इंतजार कर रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। पूरा मामला औरंगाबाद थाना क्षेत्र का है। घायल छात्र-छात्राएं नरसेना थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
तेज रफ्तार कार को मोड़ने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और बस का इंतजार कर रहे बच्चों के ऊपर चढ़ गई।घायलों की पहचान वर्षा,लक्ष्मण,विशाखा,भारती, मनीषा, गुलशन, ज्योति,अनु कुमारी के रूप में हुई है। सभी घायल हुए छात्र बुगरासी कस्बे के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी कार चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।