बुलंदशहर : गुलावठी CHC का अपर निदेशक ने किया औचिक निरीक्षण, मिली कई खामियां

बुलंदशहर : सरकारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसको लेकर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कहा गया है कि विभाग का एक संचारी अभियान है, जो 1 तारीख से 31 तारीख तक चलेगा।

एक दस्तक अभियान है, जो 11 से 25 तारीख तक चलेगा, उसी की तैयारी को लेकर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही, कावड़ यात्रा को लेकर भी CHC को अपडेट किया जा रहा है और व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान, कुछ कमियां सामने आई हैं, जिनको दूर करने के लिए अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की गई है। साथ ही, आवारा कुत्तों को लेकर जो परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं, उसको लेकर नगर निगम को भी अवगत कराया गया है।

VACCINE डोज की सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं पर्याप्त मौजूद हैं, और किसी भी निरीक्षण में दवाइयों के स्टॉक से संबंधी कोई कम नहीं मिली है। बैरिकेटरियोरोड़ी कम भी उठाए जा रहे हैं। पानी में पनपने वाले मच्छरों और उनसे होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए भी निर्देशित किया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि, सर्पदंश के मामलों को लेकर विभाग अलर्ट है। प्रथम दृश्य देखने से यह पता नहीं चलता कि सर्पदंश किस सांप के द्वारा किया गया है, जिसमें आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को आगे रेफर कर दिया जाता है।

निरीक्षण के दौरान, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड व्यवस्था को लेकर उन्होंने बताया कि, आज हमने देखा है कि 60 एक्स-रे किए गए हैं। अल्ट्रासाउंड में तैनात डॉक्टर की आज जिला अस्पताल में ड्यूटी है, इसी वजह से CHC में अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत