बुलंदशहर हादसा: अब तक नौ लोगों की मौत, चालीस लोग घायल मुख्यमंत्री ने मृतकों को दो लाख, घायलों को पचास हजार देने की घोषणा की, डीएम ने दी जानकारी

कासगंज: जनपद बुलंदशहर में हुए हादसे में कासगंज जनपद के गाँव रफातपुर से हर वर्ष लोग जाहरवीर गोगाजी के दर्शन के लिए गए। रविवार शाम 7 बजे गाँव के प्रमोद के ट्रैक्टर में करीब 60-65 लोग सवार होकर रफातपुर गाँव और मिलकिनिया गाँव से गोगाजी दर्शन के लिए निकले थे। प्रमोद ने ट्रैक्टर को यह कहकर चलाया कि डीजल का पैसा एकत्रित कर लिया जाए, लेकिन बुलंदशहर में यह हादसा हो गया।

हादसे की जानकारी जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने देते हुए बताया कि अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चालीस लोग घायल हुए हैं। माननीय मुख्यमंत्री ने मृतकों को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये देने की घोषणा की है।

जनपद से तीन प्रशासनिक अधिकारी बुलंदशहर भेजे गए हैं। गांव में हादसे की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। जैसे ही हादसे की खबर फैली, पूरे गांव में शोक का माहौल बन गया और हर कोई स्तंभित रह गया। जिलाधिकारी प्रणय सिंह पूरे घटना क्रम की जानकारी जुटाए हुए थे, उनके साथ पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया

हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें