
[ फाइल फोटो ]
बुलंदशहर । थाना आहार क्षेत्र के गांव रसूलपुर में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए हुए विवाद में 18 वर्षीय युवक की हत्या से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार थाना आहार क्षेत्र के गांव रसूलपुर में युवक आपस में क्रिकेट मैच खेल रहे थे। क्रिकेट मैच के दौरान आखरी गेंद को लेकर मृतक शक्ति और विशेष में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी युवक विशेष ने शक्ति की बेरहमी से हत्या कर डाली।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। युवक की हत्या के बाद आसपास के लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। वही मामला दो अलग-अलग जातियों से जुड़ा होने के चलते गांव में एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।










