बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

बुलंदशहर : अरनिया थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश बकरा को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। सालों से पुलिस इस वांछित अपराधी की कई आपराधिक मामलों में तलाश कर रही थी। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और एक संदिग्ध बाइक बरामद की है। इस बदमाश पर करीब 30 से ज्यादा आपराधिक मामलों के मुकदमे दर्ज हैं। करीब 10 साल से फरार चल रहे इस हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।

घायल बदमाश का नाम राकेश उर्फ बकरा है, जिसे अरनिया थाना क्षेत्र के गांव इसनपुर के पास पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा। गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल