
बुलंदशहर। खबर बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र से है जहां खानपुर कस्बे में कूड़ा बीनते समय एक युवक की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है 35 वर्षीय गोनी असम का रहने वाला था और पिछले कुछ समय से कस्बा गुलावठी में रह रहा था। गोनी एक किशोर के साथ कूड़े के ढेर पर कूड़ा बीनने के लिए गया था।
कूड़े के ढेर के पास विद्युत लाइन कम ऊंचाई पर थी और गोनी इसकी चपेट में आ गया जिसके कारण गोनी की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर रही है और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कह रही है।