
बुलंदशहर। खबर जनपद बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा गुलावठी से है। जहां यादव कॉम्प्लेक्स में कार पार्किंग को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। आपको बता दें कार पार्किंग को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हुआ था और इसी विवाद में युवक सचिन यादव ने कॉम्प्लेक्स मालिक के भतीजे सचिन के साथ मारपीट की हैं। बताया जा रहा है पीड़ित युवक सचिन की कार यादव कॉम्प्लेक्स के बाहर खड़ी थी। और आरोपी जिम संचालक सचिन यादव जबरन पीड़ित की गाड़ी हटवाकर अपनी गाड़ी वहां खड़ी करना चाहता था। जिसका पीड़ित सचिन विरोध कर रहा था गाड़ी न हटाने को लेकर नाराज होकर आरोपी सचिन यादव ने पीड़ित की पिटाई कर दी।
वहीं पीड़ित युवक सचिन की तहरीर पर गुलावठी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। गुलावठी कोतवाली प्रभारी सुनीता मालिक ने बताया है कि गाड़ी पार्किंग को लेकर दोनों युवक में विवाद हुआ था विवाद के दौरान आरोपी ने पीड़ित की पिटाई की थी। फिलहाल आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जांच चल रही है।










