
बुलंदशहर। खबर जनपद बुलंदशहर से है जहां नरौरा थाना पुलिस व स्वाट टीम की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई है पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है घायल बदमाश सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है बुलंदशहर पुलिस रामघाट नरौरा बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी तभी दो बाइकों पर 4 संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए पुलिस के रुकने के इशारा करने पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है। घायल बदमाश सहित पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 2 तमंचे कारतूस,2 चाकू 13 मोबाइल व 8 एटीएम 32 हजार रुपए बरामद किए गए है।आपको बता दे शातिर बदमाश लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। नरौरा व रामघाट थाना क्षेत्र में हुई एक लूट व एक चोरी की घटना में यह बदमाश वांछित चल रहे थे। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है इन सभी शातिर बदमाशों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। शातिर बदमाशों की पहचान हरेंद्र,योगेन्द्र,कार्तिक व योगेंद्र के रूप में हुई है। सभी बदमाश अलीगढ़ जनपद के रहने वाले बताए जा रहे है।