बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी वांछित गोकश नौशाद सहित 3 बदमाश गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो

बुलंदशहर। जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान एक 25 हजार के इनामी गोकश नौशाद सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। घायल हुए दोनों बदमाशों के साथ इनका एक साथी भी गिरफ्तार किया गया है।

बता दें रात्रि के समय अरनिया थाना पुलिस बड़ागांव फ्लाईओवर के पास चैकिंग कर रही थी तभी बाइक व ऑटो में कुछ संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए पुलिस टीम ने जब इन लोगों को रुकने का इशारा किया तो इन शातिर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास करने लगे। आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी व इसके एक अन्य साथी को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।

वहीं इनका तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक से मौके से फरार हो गया। तभी अरनिया पुलिस द्वारा अन्य थानों पर फरार बदमाश की कांबिंग के लिए सूचना दी गई। अरनिया थाना पुलिस की सूचना के आधार पर खुर्जा देहात पुलिस चेकिंग में लगी हुई थी तभी खुर्जा देहात पुलिस को मुठभेड़ के बाद फरार बदमाश बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया खुर्जा देहात पुलिस ने जब बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाश ने खुर्जा देहात पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 25 हजार के इनामी गोकश बदमाश नौशाद के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद घायल हुए दोनों बदमाश और उनके तीसरे साथी को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे,एक ऑटो, तीन चोरी की मोटर, मोटर चोरी करने के उपकरण व अन्य सामान बरामद किया है। आपको बता दें इन शातिर बदमाशों पर चार दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। बदमाशों की पहचान शहजाद तरीकत व नौशाद के रूप में की गई है। तीनों बदमाश,गौतम बुद्ध नगर, खुर्जा देहात व अरनिया के रहने वाले हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें