बुलंदशहर : चलते ट्रक से चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार, रिफाइंड तेल के 10 टिन बरामद

बुलंदशहर। जनपद के नरौरा थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने चोरी की घटना में वांछित चल रहे तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चलते हुए ट्रक से चोरी किए गए 10 तेल के टीन बरामद किया है। साथ ही चोरों के पास से दो नजायज चाकू व एक टेम्पो भी बरामद किया गया हैं। ये शातिर चोर सड़क पर चलते हुए ट्रक से तिरपाल काटकर सामान चोरी किया करते थे।

कुछ दिन पहले नरौरा थाना क्षेत्र में टोल टैक्स के पास तेल के टीनो से भरे ट्रक से इन्होंने तिरपाल काटकर 10 टीन के चोरी किए थे और तभी से शातिर चोर फरार चल रहे थे। आज पुलिस ने तीनों शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से चोरी के तेल से भर 10 टीन बरामद किए हैं।

साथ ही इनके कब्जे से दो नजायज चाकू व एक टेम्पो भी बरामद किया गया हैं। तीनों शातिर चोर अलीगढ़ जनपद के रहने वाले हैं जिनकी पहचान सुमित,रवि व संदीप के रूप में की गई है। इन तीनों शातिर चोरों पर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें