Bulandshahr : हत्या के मामले में वांछित चल रहे 3 आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Bulandshahr : जनपद बुलंदशहर पुलिस 11 अक्टूबर को पैसे के लेनदेन के विवाद में हुई हत्या का खुलासा किया है। पुलिस द्वारा पैसों के लेनदेन में सोनू शर्मा नाम के युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस से बचने के लिए आरोपियों द्वारा पुलिस पर भी हमला कर दिया गया जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली लगने से आरोपी हरिकिशन और उसका भाई सुभाष घायल हो गए इसके बाद पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया उनके एक अन्य साथी रिंकू को भी पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपियों के पास से एक गाड़ी दो तमंचे कारतूस बरामद किए हैं।

आरोपियों द्वारा बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से बचकर भागने का प्रयास किया गया था, इसी दौरान पुलिस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो घायलों सहित कुल तीन बदमाशों को धर दबोचा। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए पुलिस ने भर्ती कराया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें