बजट सत्र : सदन से लेकर सड़क तक विरोध के मूड में विपक्ष

-सदन से लेकर सड़क तक विरोध के मूड में विपक्ष


नई दिल्ली । बजट सत्र के पांचवें दिन अमेरिका से अप्रवासी भारतीयों को हथकड़ी लगा सेना के विमान से अमृतसर भेजे जाने के मामले को लेकर विपक्ष ने संसद में जोरदार हंगामा किया। विपक्ष के सांसदों ने जहां सरकार शर्म करो के नारे लगाए, वहीं सदन के बाहर आकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इससे संदेश गया है कि विपक्ष अब इस मामले को लेकर सरकार के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक विरोध करने को तैयार है।


इससे पहले हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। विपक्ष के कुछ सांसदों ने सदन के बाहर अपने हाथों में हथकड़ी पहन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अनेक सांसदों ने पोस्टर भी लहराए जिसमें लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे यह अपमान। विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि बातें तो बहुत की गईं थीं कि मोदी जी और ट्रम्प जी बहुत अच्छे दोस्त हैं, फिर आखिर मोदी जी ने ऐसा क्यों होने दिया? प्रियंका ने सवाल करते हुए कहा कि क्या इस तरह का व्यवहार इंसानों के साथ किया जाता है कि उनको हथकड़ियां और बेड़ियां पहनाकर उनके अपने देश भेजा जाए? यह कैसा तरीका है, इस पर पीएम को जवाब देना चाहिए। वहीं कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर का कहना था कि भारतीय प्रवासियों को इस तरह से अमेरिका से बाहर निकालने पर संपूर्ण देश हैरान है। यह सीधे-सीधे मानवाधिकारों का हनन है। सवाल यही है कि इस मामले में आखिरकार सरकार चुप क्यों है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल