पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस करेंगे संबोधन

पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है। इस बार की खास बात ये है कि राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस सदन को संबोधित करेंगे, जिससे एक साल बाद यह परंपरा फिर से बहाल होगी।

पिछले साल बजट सत्र बिना राज्यपाल के अभिभाषण के हुआ था, क्योंकि उस समय सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और राजभवन के बीच तल्ख संबंधों के चलते उस समय यह औपचारिकता पूरी नहीं हो सकी थी। लेकिन इस बार, राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी।

इस सत्र के दौरान राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य 12 फरवरी को बजट पेश करेंगी। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण और बजट पर विस्तृत चर्चा होगी, जो 19 फरवरी तक चलेगी। विधानसभा को मार्च में फिर से बुलाया जाएगा।

पिछले साल सरकार ने यह तर्क दिया था कि 2023 के शीतकालीन सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था, समाप्त नहीं किया गया था, इसलिए नए सत्र की शुरुआत में राज्यपाल के अभिभाषण की आवश्यकता नहीं थी। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने भी तब यही दलील दी थी।

राजभवन और सरकार के रिश्तों में सुधार के संकेत

गौरतलब है कि राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस के नवंबर 2022 में पदभार ग्रहण करने के बाद से ही राजभवन और टीएमसी सरकार के बीच संबंध काफी तनावपूर्ण रहे हैं। कई मुद्दों पर दोनों पक्षों में टकराव देखने को मिला है। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में दोनों के बीच रिश्तों में सुधार के संकेत मिले हैं, और शायद यही कारण है कि इस बार बजट सत्र की शुरुआत पारंपरिक तरीके से हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई