नई दिल्ली । संसद में बजट सत्र के तीसरे दिन कुंभ मेले में हुई भगदड़ को लेकर विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया। विपक्ष ने इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग की, लेकिन सत्ता पक्ष ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया, जिससे लोकसभा में तनावपूर्ण माहौल बन गया।
सदन में हंगामा कर रहे विपक्षी दलों के सदस्यों का कहना है कि कुंभ में हुई भगदड़ के कारण कई श्रद्धालुओं की जान गई है, जिस पर चर्चा होनी चाहिए और सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सांसदों ने सरकार से इस पर विस्तृत चर्चा की मांग की है। हालांकि, सत्ता पक्ष ने इसे टालने की कोशिश की, जिससे सदन में शोरगुल के साथ ही हंगामा शुरु हो गया।
मनरेगा भुगतान पर भी विपक्ष आक्रामक
तमिलनाडु में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत मजदूरी बकाया राशि जारी न होने को लेकर भी विपक्ष हमलावर दिखा। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश करते हुए सरकार से 1,056 करोड़ रुपये जारी करने की मांग की। उन्होंने दावा किया कि इस देरी से 91 लाख श्रमिक प्रभावित हुए हैं।
यहां बताते चलें कि बजट सत्र जो कि 31 जनवरी को शुरू हुआ था, यह 4 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान कई अहम विधेयकों पर चर्चा और निर्णय होने की उम्मीद है।