
लखनऊ : लखनऊ सिर्फ नवाबी तहज़ीब और ऐतिहासिक जगहों के लिए ही नहीं, बल्कि सस्ती और मजेदार शॉपिंग के लिए भी मशहूर है। यहां हर दिन अलग-अलग जगहों पर लगने वाली हाट और मंडियों में आपको कपड़े, जूते, घर का सामान, सजावट, खिलौने और रोजमर्रा की चीज़ें बेहद किफायती दामों पर मिल जाती हैं। अगर आप लखनऊ में बजट फ्रेंडली शॉपिंग करना चाहते हैं, तो ये गाइड आपके लिए है।
1. आलमबाग की मंगल बाजार
लखनऊ के आलमबाग में हर मंगलवार को मंगल की बाजार लगती है। इसे आलमबाग की बाजार भी कहा जाता है। यहां रेडीमेड कपड़े, फैब्रिक, होम डेकोर, किचन का सामान, फुटवियर, खिलौने और महिलाओं के साज-सज्जा के सामान सस्ते दामों में मिलते हैं। गलियों में लगने वाले लोकल वेंडर्स और स्ट्रीट शॉप्स में कीमतें बहुत कम होती हैं। यहां पहुंचने के लिए आलमबाग मेट्रो स्टेशन, ऑटो, निजी वाहन या कैब की सुविधा मौजूद है।
2. निशातगंज की बुध बाजार
निशातगंज पुल के नीचे हर बुधवार को लगने वाली बुध बाजार लखनऊ की सबसे मशहूर सस्ती बाजारों में से एक है। यहां फर्नीचर, होम डेकोर, कपड़े, पुराना सामान और रोजमर्रा की जरूरत की चीज़ें कम दामों में मिलती हैं। दुकानदारों से मोलभाव करके और भी अच्छे दाम पर सामान खरीदा जा सकता है। निशातगंज मेट्रो स्टेशन, बादशाहनगर और महानगर से आसानी से पहुंचा जा सकता है।
3. अमीनाबाद की बाजार
अमीनाबाद बाजार में हर तरह का सामान मिलता है। यहां गुरुवार को सड़क पर दुकानदार बाजार लगाते हैं। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के इंडियन और वेस्टर्न कपड़े, शादी और त्योहार के सामान, होम डेकोर, सब कुछ बजट फ्रेंडली दामों में उपलब्ध होता है।
4. चोर बाजार, नक्खास
नक्खास इलाके में हर रविवार को लगने वाला चोर बाजार बेहद दिलचस्प है। यहां सेकेंड हैंड सामान, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और दुर्लभ चीज़ें भी बहुत कम दाम में मिलती हैं। मोलभाव करके शानदार डील्स हासिल करना यहां आसान है।
लखनऊ की ये हाट और मंडियां शॉपिंग के शौकीनों के लिए किसी खजाने से कम नहीं हैं। यहां जाकर आप बजट में ढेर सारे सामान खरीद सकते हैं और सस्ते दामों में शानदार अनुभव ले सकते हैं।