लखनऊ : BSP पश्चिम और दक्षिण भारत में मजबूत करेगी अपना संगठन

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने दक्षिण भारत में अपने संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा कि पश्चिम महाराष्ट्र, गुजरात तथा दक्षिण भारत के कर्नाटक, तमिलनाडु व केरल में बीएसपी संगठन के गठन की तैयारी व मजबूती एवं पार्टी के जनाधार को बढ़ाने आदि पर दिल्ली में हुई बैठक में गहन समीक्षा हुईं। बैठक में आगे पूरे तन, मन, धन से पार्टी के कार्यों को दिशा-निर्देशानुसार बढ़ाने का संकल्प हुआ है।

जनगणना व उसके आधार पर लोकसभा सीटों का पुनः आवंटन, नई शिक्षा नीति व भाषा थोपने आदि के इन राज्यों व केन्द्र के बीच विवाद के राजनीतिक स्वार्थ के लिए उपयोग से जन व देशहित का प्रभावित होना स्वाभाविक है। गुड गवरनेन्स वही जो पूरे देश को संविधान के हिसाब से साथ लेकर चले। वैसे भी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले खासकर शोषित-उपेक्षित गरीबों, दलितों, आदिवासियों व पिछड़े वर्ग आदि के बच्चे-बच्चियाँ अंग्रेजी का ज्ञान अर्जित किए बिना आगे चलकर आईटी व स्किल्ड क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ सकते है। सरकार इस बात का जरूर ध्यान रखे। भाषा के प्रति नफरत अनुचित है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें