
हिसार : बहुजन समाज पार्टी की ओर से उपायुक्त कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में हरियाणा में दलितों, पिछड़ों और कमजोर वर्गों पर हो रहे लगातार अत्याचारों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई। साेमवार काे साैंपे ज्ञापन में बताया गया कि हिसार जिले में हाल ही में घटित अनेक घटनाएं जिसमें मंगाली पुलिस चौकी में एक युवक की हिरासत में मौत, अंबेडकर बस्ती की युवती की संदिग्ध हालात में मृत्यु, 12 क्वार्टर क्षेत्र के गणेश की मौत और हाल ही में सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता रजत कंसल, अधिवक्ता दीपक सैनी, अधिवक्ता प्रवेश महिपाल तथा संजय चौहान की असंवैधानिक गिरफ्तारी यह दर्शाती हैं कि हरियाणा सरकार और पुलिस प्रशासन दलित-पिछड़ा समाज को राजनीतिक उद्देश्य से टारगेट कर रहा है। बसपा नेताओं ने आरोप लगाया कि अधिवक्ता रजत कंसल को देर रात ऑटो मार्केट से उसके सहयोगी दो अधिवक्ताओं के साथ गिरफ़्तार करना और फिर झूठे मुक़दमों की श्रृंखला के माध्यम से प्रताड़ित करना व आवाज़ दबाने का प्रयास बेहद निंदनीय है।बहुजन समाज पार्टी ने इस ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति व राज्यपाल से मांग की है कि हरियाणा में दलितों व पिछड़ों पर हो रहे अत्याचारों पर अविलंब संज्ञान लिया जाए व दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए और पीड़ितों को न्याय व सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि वे सम्मान और शांति के साथ जीवन जी सकें।इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी हिसार के वरिष्ठ नेता बलबीर मुंडे, महेंद्र सिंह धानिया, जिलाध्यक्ष रामदिया खेड़ी व पवन बलराज सातरोड के नेतृत्व में पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विजय बौद्ध जितेंद्र मोटा, मनीष, अनिल चोपड़ा, संदीप मिर्जापुर, संदीप बराड़, हंसराज मोर, रविंद्र चौहान, पवन आदमपुर, विकास सातरोड, विक्रम व अन्य मौजूद रहे।