
लखनऊ। बीएसपी ने ‘बहुजन समाज’ के हित को समर्पित सामाजिक संगठनों द्वारा कांग्रेस के एक बड़बोल बिगड़ैल नेता के बीएसपी पार्टी व मूवमेन्ट और उसके आयरन लेडी नेतृत्व के विरुद्ध टीका-टिप्पणी करने की तीव्र निन्दा व भर्त्सना करके अपनी जागरुकता का परिचय देने का स्वागत किया है। लोगों से भी सावधान रहने की अपील की है।
बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि कांशीराम की जयंती पूरे मिशनरी भावना के साथ मनाने की अपील की। बसपा प्रमुख ने पार्टी के इन कार्यक्रमों को लेकर लखनऊ स्थित ‘बहुजन समाज प्रेरणा केन्द्र’ जहां उनकी अस्थि कलश स्थापित है व यूपी स्टेट कार्यालय का भी आज सुबह दौरा व निरीक्षण किया गया।
पार्टी ने उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पहले कुछ मज़ारों व धार्मिक स्थलों को ध्वस्त किए जाने के बाद अब राजधानी देहरादून में 11 प्राइवेट मदरसों को सील किए जाने पर कहा कि सरकार धार्मिक भावनाओं को आहत पहुँचाने वाली ऐसी द्वेषपूर्ण व गैर सेक्युलर कार्रवाईयों से जरूर बचे।