बसपा नेता अखिलेश हितैषी ने झांसा देकर हड़पी दलित की जमीन, डीएम से शिकायत

शहजाद अंसारी
बिजनौर। गैस ऐजेन्सी लगवाने का झांसा देकर प्रार्थी की जमीन हड़पने वाले बसपा नेता अखिलेश हितैषी व उसकी पत्नी पुष्पारानी के विरूद्ध कार्रवाही की जिलाधिकारी से मांग करते हुए दलित ने अपनी जमीन वापिस दिलाये जाने की गुहार लगाई है।


जानकारी के अनुसार थाना नगीना क्षेत्र के मौहल्ला पहाड़ी दरवाजा निवासी दलित रामप्रसाद पुत्र मंगल सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर गुहार लगाते हुए कहा है कि उसके मित्र इदरीस पुत्र सगीर अहमद निवासी कोतवाली देहात ने उसकी मुलाकात वर्ष 2011 में बहुजन समाज पार्टी के नेता अखिलेश हितैषी निवासी करोंदा चोधर थाना कोतवाली देहात तहसील नगीना से कराई थी। आरोपी अखिलेश हितैषी पीड़ित रामप्रसाद से घुल मिल गया और बाद में इदरीस के सामने झांसा देते हुए कहा कि दिल्ली में कई मंत्री व कई आईएएस अधिकारियों से उसके सम्बन्ध है उसे गैस एजेंसी मिल सकती है लेकिन जमीन नही है।

अखिलेश हितैषी ने उसे अपने विश्वास में लेकर गैस एजेंसी में पार्टनरशिप करने का झांसा देकर दिनांक 17 नवम्बर 2011 को उसकी नजीबाबाद रोड मोजा कोतवाली देहात स्थित कीमती जमीन अपनी पत्नी पुष्पारानी के नाम करा ली। बसपा नेता अखिलेश हितैषी की नीयत में शुरू से ही उसकी लाखों रूप्ये कीमत की एक बीघा जमीन को गलत तरीके से हड़पने का फितूर था।

पीड़ित के बार बार कहने के बावजूद न तो अखिलेश हितैषी ने पीड़ित को गैस एजेन्सी ही दिलाई न ही जमीन का बैनामा वापिस किया। जबकि उस समय अखिलेश हितैषी ने उसकी जमीन वापिस न करने पर 20 लाख रुपए कीमत देने का वादा भी किया था। पीड़ित को उसकी जमीन की आवश्यकता है जिसकी कीमत लाखों रूपये है आरोपी अखिलेश हितैषी ठगी करने के बावजूद अपने सम्बन्ध बसपा के वरिष्ठ नेताओं से बताते हुए शिकायत करने पर उसको जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीडित रामप्रसाद ने जिलाधिकारी से उसकी जमीन हड़पने वाले बसपा नेता अखिलेश हितैषी व उसकी पत्नी पुष्पारानी के खिलाफ कार्रवाही मांग करने के अलावा अपनी जमीन वापिस दिलाये जाने की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें