
कोलकाता : भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने रविवार को तस्करी की बड़ी कोशिशों को विफल करते हुए एक तस्कर को पकड़ा है। साथ ही भारी मात्रा में मादक पदार्थ और चांदी के आभूषण जब्त किए गए हैं। इन कार्रवाइयों की जानकारी बीएसएफ की ओर से सोमवार सुबह साझा की गई।
बताया गया है कि बीएसएफ की 67वीं वाहिनी के जवानों ने नदिया जिले की सीमा चौकी बेहरा के पास गुप्त सूचना के आधार पर तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखी। रविवार रात करीब 11:30 बजे छह से सात संदिग्धों को जूट के खेतों की आड़ में सीमा की ओर बढ़ते देखा गया। जवानों ने उन्हें रोकने की चेतावनी दी, लेकिन वे अंधेरे और घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए। घटना के बाद तलाशी अभियान में 13 बोरियों में छिपाकर रखे गए 40 पैकेट बरामद हुए, जिनमें कुल 79.5 किलोग्राम गांजा मिला। इसके अलावा रविवार को ही की गई अलग-अलग कार्रवाई में बीएसएफ ने अतिरिक्त 28 किलोग्राम गांजा और जब्त किया। इस प्रकार कुल 107.5 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है।
इसी दिन उत्तर 24 परगना जिले की सीमा चौकी तराली पर 143वीं वाहिनी के जवानों ने एक तस्कर को उस समय पकड़ा जब वह मोटरसाइकिल के पहियों में चांदी के आभूषण छिपाकर उन्हें नित्यानंदकाठी चेक पोस्ट के रास्ते पार करने की कोशिश कर रहा था। तलाशी के दौरान उसके पास से 7.5 किलोग्राम चांदी के आभूषण मिले, जिनकी अनुमानित कीमत 7.60 लाख आंकी गई है। बीएसएफ ने आरोपित को जब्त किए गए सामान सहित कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया है।
दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने इन कार्रवाइयों की पुष्टि करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवान चौबीसों घंटे निगरानी कर रहे हैं और तस्करी सहित अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि रणनीतिक निगरानी, खुफिया सूचना और समय पर कार्रवाई के कारण तस्करों की कोशिशें लगातार विफल हो रही हैं।
ये भी पढ़े – MP विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, हंगामेदार होने के आसार