ऑनलाइन लूडो गेम में 4-5 लाख गंवाने के बाद बीएससी छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किया खुलासा

हल्द्वानी : सोशल मीडिया और मोबाइल गेमिंग की लत एक बार फिर एक परिवार पर कहर बनकर टूटी। हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित स्पैरो कॉलोनी में बीएससी द्वितीय वर्ष की एक 21 वर्षीय छात्रा ने ऑनलाइन लूडो गेम में भारी नुकसान उठाने के बाद आत्महत्या कर ली।

परिजनों के अनुसार छात्रा बीते कुछ समय से मोबाइल पर लूडो जैसे ऑनलाइन गेम्स खेल रही थी। शुरुआती जीत से उत्साहित होकर वह लगातार इस गेम में पैसे लगाने लगी। धीरे-धीरे नुकसान बढ़ता गया और छात्रा ने करीब 4 से 5 लाख रुपये गंवा दिए। यह रकम उसके माता-पिता की मेहनत की कमाई थी, जिसे खोने के बाद वह मानसिक रूप से बेहद आहत हो गई।

शुक्रवार को जब छात्रा की मां और भाई बाजार गए हुए थे, तभी उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। जब परिवार लौटकर आया, तो उसने छात्रा को कमरे में मृत पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा।

तलाशी के दौरान कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें छात्रा ने अपने पिता के नाम लिखते हुए बताया कि वह ऑनलाइन लूडो गेम में चार-पांच लाख रुपये हार चुकी है और अब वह और जी नहीं सकती।

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि मौत के सही कारणों की पुष्टि की जा सके। साथ ही ऑनलाइन गेमिंग के इस गंभीर पहलू की जांच भी की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल