अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से बहन का लहंगा लेने गए भाई की मौत, परिवार में मातम का माहौल

  • शादी वाले घर में हुआ मातम का माहौल

खागा, फतेहपुर । कोतवाली व नगर क्षेत्र के किशनपुर रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचलकर एक लगभग 26 वर्षीय स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, म्रतक बहन की शादी की खरीददारी कर वापस घर लौट रहा था, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना व विजयीपुर चौकी क्षेत्र के अमनी गाँव निवासी पंकज पाल 27 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर स्कूटी से बहन की शादी का सामान ख़रीदने कस्बा आया था, जहां से वह बीती दोपहर स्कूटी से वापस घर लौट रहा था, तभी जैसे ही स्कूटी सवार कोतवाली व नगर क्षेत्र के किशनपुर रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर पहुँचा तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रैक्टर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया, चालक ने भागने की फिराक में पंकज को बुरी तरह कुचल दिया, फलस्वरूप पंकज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्कूटी के परखच्चे उड़ गये।

ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर समेत मौके से फरार हो गया, राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने म्रतक के स्वजनों को हादसे के बावत सूचित कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। म्रतक तीन बहनों व दो भाइयों के बीच तीसरे नम्बर का था, जिसकी छोटी बहन की अगले दिन बारात आनी थी। युवक की मौत की खबर पाते ही स्वजनों में कोहराम मच गया, स्वजन, नाते रिश्तेदार व सगे सम्बन्धी रो- रो कर बेहाल रहे, शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। पुलिस फरार ट्रैक्टर व चालक की सुरागरशी में जुट गई है।

हालांकि समाचार लिखे जाने तक म्रतक के स्वजनों की ओर से किसी प्रकार की कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई थी। हादसे के बाद बीच सड़क पर शव पड़ा होने से ओवरब्रिज के ऊपर कई किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया, यातायात ब्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई। पुलिस ने लगभग तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवा बाधित यातायात ब्यवस्था बहाल कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन