पहले कराया गर्भपात, फिर जेठ ने चाकू की नोंक पर किया नई बहू का रेप, 11 लोगों पर केस दर्ज

भास्कर ब्यूरो

मुरादाबाद। जिले में शादी के बाद एक महिला के साथ ससुरालीजनों ने दहेज को लेकर प्रताड़ित किया। जब महिला गर्भवती हुई तो जेठ ने जबरन उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद जेठ ने उसके कमरे में घुसकर चाकू की नोंक पर नई बहू का रेप किया।

थाना मैनाठेर के इलाके 23 वर्षीय नवविवाहिता ने इंस्पेक्टर मैनाठेर को शिकायत करते हुए बताया उसकी शादी बिलारी के गांव मकरन पुर निवासी वीर सिंह के पुत्र सुधीर सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसे कम दहेज लाने के लिए तरह तरह से पीड़ा दी गई। इतना ही नहीं जब वह गर्भ से हुई तब उसका जबरदस्ती गर्भपात करा दिया गया। पति और ससुराल वाले लगातार उससे दहेज की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न करते रहे।

पीड़ित नवविवाहिता ने बताया कि गत दिनों जब वह अकेली अपनी ससुराल में थी तभी जेठ रोहताश उसके कमरे में घुस आया और चाकू दिखाते हुए उसकी गर्दन पर रखकर गर्दन काटने की धमकी देकर उसके साथ जबरदस्ती रेप की वारदात को अंजाम दे डाला । इस बात की शिकायत जब ससुरालियों सास ब्रजवती देवर रवि, रौनक, नंद नीलम, नीरज जेठानी प्रीति से की गई तब सभी ने उसके साथ गाली गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया।

इंस्पेक्टर मैनाठेर द्वारा पीड़ित नवविवाहिता की तहरीर के आधार पर सभी 11 आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रथा के साथ साथ बलात्कार मारपीट जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर मैनाठेर का कहना है। जल्द ही जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई