
बांदा। सरस्वती बालिका विद्या मंदिदर इंटर कालेज में शिक्षा सत्र 2024-2025 के समापन पर गृह परीक्षाओं का अंक पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान परीक्षाओं में अपने मेधा का परचम लहराने वाली मेधावी छात्राओं को स्मृति चिन्ह व परीक्षाफल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
केन पथ स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में मंगलवार को वार्षिक गृह परीक्षाफल घोषित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जूनियर व सीनियर वर्ग में 685 छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 190 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी व 305 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी तथा 190 छात्राओं ने तृतीय श्रेणी में गृह परीक्षा पास की। जूनियर वर्ग में कक्षा छह क की नित्या गुप्ता ने 92.65 प्रतिशत तथा सीनियर वर्ग में कक्षा नौ क की आस्था यादव ने 94.41 प्रतिशत अंक प्राप्त कर करते हुए टाप किया। कक्षा छह क की नित्या गुप्ता प्रथम, आराध्या सिंह द्वितीय, दीपांशी मिश्रा तृतीय, कक्षा छह ख की अनुष्का राज प्रथम, प्रियंका सिंह द्वितीय, महरोज तृतीय, कक्षा सात क में आराध्या सिंह प्रथम, साक्षी द्वितीय, यशिका मिश्रा तृतीय, कक्षा सात ख में काजल प्रथम, आर्या पांडेय द्वितीय, अनिका गुप्ता तृतीय, कक्षा आठ क में तेजल प्रथम, अंजली प्रजापति द्वितीय, आर्या सिंह तृतीय, कक्षा आठ ख में सोनम प्रथम, श्रेया तिवारी द्वितीय, शिवानी पाल तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में कक्षा नौ क की आस्था यादव प्रथम, संजना कुशवाहा द्वितीय, स्नेहा निगम तृतीय, कक्षा नौ ख में रिया चौरसिया प्रथम, श्रेजल शुक्ला द्वितीय, सृष्टि सिंह गौतम तृतीय, कक्षा नौ ग में आस्था सिंह प्रथम, आकृति निगम द्वितीय, दीक्षा चौरसिया तृतीय, कक्षा 11 क में राधिका त्रिपाठी प्रथम, जान्हवी द्वितीय, अर्पिता तृतीय तथा कक्षा 11 ख में राधिका देवी प्रथम, कशिश द्वितीय तथा हर्षिका सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाली छात्राओं को शील्ड एवं परीक्षाफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष अनीता जैन, प्रबंधक ममता रैकवार, उप प्रबंधक गायत्री सिंह, कोषाध्यक्ष सुधा अग्रवाल समेत प्रबंध समिति सदस्य उपस्थित रही। प्रधानाचार्या अमिता सिंह ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाली छात्राओं को बधाई देते हुए आगे बढ़ने को प्रेरित किया। स्थान प्राप्त न करने वाली छात्राओं को कठिन परिश्रम करने की नसीहत दी।