ब्रेकिंग न्यूज: महराजगंज में ईडी की बड़ी कार्रवाई, जिला पंचायत सदस्य के घर छापेमारी से मचा हड़कंप

महराजगंज जनपद में सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई देखने को मिली जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने जिला पंचायत सदस्य दीपक पाण्डेय के घर पर छापेमारी की। यह छापेमारी कोल्हुई थाना क्षेत्र के पकरडीहा गांव में सुबह 6 बजे शुरू हुई, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम दो गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। टीम लगातार पूछताछ कर रही है और घर की गहन तलाशी ली जा रही है। 

ईडी की यह छापेमारी किसी आर्थिक अनियमितता या धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के मामले से जुड़ी बताई जा रही है, हालांकि अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी केवल पकरडीहा में ही नहीं बल्कि लगभग 20 अन्य ठिकानों पर एक साथ चल रही है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मामला व्यापक स्तर पर जांच के घेरे में है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी सतर्क हो गई है।इस अचानक हुई कार्रवाई से ग्रामीणों और आसपास के लोगों में चर्चा का माहौल गर्म है। लोग इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मान रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक ईडी की टीम मौके पर मौजूद थी और कार्रवाई जारी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर