ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबियत बिगड़ी, हालत चिंताजनक

रायपुर । छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबियत शनिवार दोपहर अचानक बिगड़ गई है। उन्हें देवेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल नारायणा के लिए रि‍फर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक आया है। कहा जा रहा है कि उनकी हालत चिंताजनक है। मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें सुबह नाश्ता करते वक्त सीने में दर्द की शिकायत आयी।

जिसके बाद उन्हें लगभग 12 बजे के आस-पास अस्पताल ले जाया गया। वहीं उनके बेटे अमित जोगी भी अस्पताल के लिए रवाना हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि अगर उनकी तबियत और अधिक बिगड़ती है तो उन्हें दिल्ली ले जाया जा सकता है। हालांकि, लॉकडाउन की वजह से फ्लाइट वगैरह बंद हैं। अजीत जोगी हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर भूपेश सरकार की जबरदस्त आलोचना कर रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें