
लखनऊ। राजधानी क़े पूर्वी जोन में गोली कांड थमने का नाम नहीं ले रहा शनिवार शाम गोमतीनगर थाना क्षेत्र क़े एस आर एस मॉल क़े पास मौजूद रेस्टो कैफ़े में बैठे युवक पर रंजिश में गोली लगी घायल युवक को लोहिया अस्पताल में कराया गया भर्ती हालत खतरे से बाहर मौके पुलिस मौजूद जाँच पड़ताल जारी
