
UNGA : तुर्किए लगातार पाकिस्तान की भाषा बोलता नजर आ रहा है। पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हथियार भेजकर पाकिस्तान की मदद करने के बाद, अब तुर्किए ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाकर पाकिस्तान की ही भाषा बोलने का काम किया है।
दरअसल, तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने मंगलवार (23 सितंबर) को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में अपने संबोधन के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाया। एर्दोगन ने कहा कि कश्मीर का मसला बातचीत से हल होना चाहिए, और साथ ही उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को इशारों-इशारों में क्लीन चिट देने की कोशिश की।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में और क्या बोले एर्दोगन
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में पहुंचे वैश्विक नेताओं को संबोधित करते हुए, तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन ने फिर से कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय दखल की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को बातचीत से इस समस्या का समाधान करना चाहिए। एर्दोगन ने कहा, “कश्मीर की समस्या का हल बातचीत से होना चाहिए।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे का समाधान UNSC के फैसलों और कश्मीरी लोगों की मर्जी के अनुसार होना चाहिए। उन्होंने यह भी जोर दिया कि दक्षिण एशिया में शांति और सद्भाव बहुत जरूरी है। एर्दोगन ने अप्रैल में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का भी स्वागत किया।
आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बचाते दिखे एर्दोगन
इसके अलावा, तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन आतंकवाद के मसले पर भी पाकिस्तान का समर्थन करते नजर आए। उन्होंने कहा, “भारत और पाकिस्तान को मिलकर आतंकवाद से लड़ना चाहिए।” उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब तुर्किए ने पाकिस्तान का साथ दिया हो। इससे पहले मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी तुर्किए ने पाकिस्तान का समर्थन किया था और उसे ड्रोन समेत कई हथियार भी उपलब्ध कराए थे।
वहीं, भारत कई बार तुर्किए के इन बयानों को खारिज करता रहा है। जब भी तुर्किए ने कश्मीर के संबंध में बयान दिए हैं, भारत ने उन्हें नाकारा है और स्पष्ट किया है कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है, जिस पर किसी का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। भारत ने हमेशा कहा है कि तुर्किए को इस मामले में कोई टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। इसके बावजूद, तुर्किए बार-बार पाकिस्तान का समर्थन कर कश्मीर का मुद्दा उठाता रहता है, जो भारत के दृष्टिकोण से अस्वीकार्य है।
यह भी पढ़े : Bihar Politcs : आज हो सकता है महागठबंधन में सीट शेयरिंग का एलान! पटना में राहुल गांधी करेंगे नेताओं के साथ बैठक