ब्रजेश पाठक बोले- रामगोपाल यादव ने देश की बेटी ब्योमिका सिंह का किया अपमान, सपा क्यों है मौन?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी और एयर कमांडेंट ब्योमिका सिंह को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी जहां भाजपा नेता द्वारा सोफिया कुरैशी के अपमान पर हल्ला बोल रही है तो वहीं भाजपा सपा नेता रामगोपाल यादव के ब्योमिका सिंह की जाति व धर्म को लेकर टिप्पणी करने पर सपा को घेर रही है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा नेता रामगोपाल यादव के बयान की कड़ी निंदा की।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रामगोपाल यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने पहले एयर कमांडेंट ब्योमिका सिंह के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और फिर सफाई दे रहे हैं। इसपर सपा प्रमुख कोई संज्ञान क्यों नहीं ले रहे हैं। जाति व धर्म को लेकर समाजवादियों की यह कैसी सोच है।

यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें