लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हुआ मंथन

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। मंगलवार को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु प्रभारी जनपद न्यायाधीश नीलू मोघा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में समस्त न्यायिक अधिकरीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया है। उक्त बैठक में धीरेन्द्र कुमार अपर जिला जज न्यायालय सं.-1/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, रमेश कुशवाहा पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामपुर एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
प्रभारी जनपद न्यायाधीश नीलू मोघा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु समस्त न्यायिक अधिकारीगण को निर्देंशित किया गया कि वह अपने-अपने न्यायालयों में अधिक से अधिक वादों को चिन्हाकित कर शार्ट लीस्ट करते हुए समस्त वादों में नोटिस जारी करें। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु अधिक से अधिक वादो में निस्तारण किये जाने का प्रयास करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें