मध्य प्रदेश के आइएएस अधिकारी द्वारा की गयी टिप्पणी पर ब्राह्मण समाज नाराज

रुधौली, बस्ती। ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर मध्य प्रदेश के कृषि विभाग के उप सचिव संतोष कुमार वर्मा के खिलाफ ब्राह्मण समाज काफ़ी नाराज दिख रहा है। इस टिप्पड़ी से आहत ब्राह्मण महासभा के विजय तिवारी की अगुआई में दो दर्जन से अधिक लोगो के हस्ताक्षर युक्त आवेदन रुधौली थाने में देकर उक्त अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत करने की मांग की है।


दिए गये आवेदन में विजय तिवारी ने कहा है कि गत 23 नवम्बर को मध्य प्रदेश के कृषि विभाग में उप सचिव संतोष कुमार वर्मा ने ब्राह्मण समुदाय की बेटियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी जिसको लेकर ब्राह्मण समाज में काफ़ी आक्रोश है। उन्होंने लिखा है कि संतोष वर्मा ने भोपाल में आयोजित अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में ब्राह्मण समाज की बेटियों पर की गयी अभद्र टिप्पणी प्रथम दृष्टया सामाजिक समरसता को ठेस पहुंचाने व आपसी वैमनस्यता उत्पन्न करने वाला प्रतीत होता है। ऐसी स्थिति में बददिमाग़ व बदतमीज अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना आवश्यक है। जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी भी समाज की बेटी के खिलाफ कोई अभद्र टिप्पणी ना करे। आवेदन देने वालों में गोपाल मिश्रा, विनोद द्विवेदी, डॉ स्वतंत्र त्रिपाठी, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, रत्नेश राय, अनिल कुमार पाण्डेय, संजीव पाण्डेय, संजय पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय अशोक पाण्डेय आदि शामिल रहे।


हालाँकि कि आइएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने ब्राह्मण समाज से माफ़ी माँग ली है। उसने एक वीडिओ जारी कर कहा है कि मेरी बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। फिर भी यदि किसी की भावना आहत हुई है तो उस पर खेद व्यक्त करते है।


इस मामले में मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के अवर सचिव ‘कार्मिक’ फरहीन खान द्वारा स्पस्टीकरण देने का पत्र जारी किया गया है। जिसमे उनसे एक सप्ताह में उत्तर देने को कहा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें