BPSC ने जारी किया 71st Prelims रिजल्ट: 3.16 लाख में से सिर्फ इतने हुए चयनित

BPSC ने 71वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल लगभग 3.16 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 14,261 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। सफल अभ्यर्थियों में 13,368 सामान्य प्रशासनिक सेवाओं और 893 वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी पदों के लिए क्वालिफाई हुए हैं। इस परीक्षा के लिए कुल 4.71 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से करीब 3.57 लाख ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था। परिणाम जारी होने के बाद अब 1298 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ेगी और अगला चरण मुख्य परीक्षा का होगा।

मुख्य परीक्षा तीन विषयों में आयोजित की जाएगी—सामान्य हिंदी (100 अंक; क्वालिफाइंग), सामान्य अध्ययन 1 (300 अंक), सामान्य अध्ययन 2 (300 अंक) और वैकल्पिक विषय (300 अंक)। हिंदी पेपर में कम से कम 30 अंक लाना अनिवार्य है, जबकि अन्य सभी पेपर दीर्घ उत्तरीय होंगे और प्रत्येक की अवधि तीन घंटे होगी।

इस बार कटऑफ भी जारी कर दिया गया है। सामान्य श्रेणी का कटऑफ 88, EWS 82.33, ओबीसी 84, EBC 81, SC 72, और ST का कटऑफ 71.33 अंक रहा। उल्लेखनीय है कि 100 से ज्यादा अंक लाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 211 रही। अब अभ्यर्थियों की निगाहें मुख्य परीक्षा की तारीख पर टिकी हैं, जिसे आयोग जल्द घोषित करेगा।

रिजल्ट देखने का तरीका

  • BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • “BPSC 71st Prelims Result” लिंक पर क्लिक करें
  • परिणाम की PDF डाउनलोड करें
  • अपने रोल नंबर की खोज करें
    यदि रोल नंबर सूची में मिलता है, तो अभ्यर्थी प्रीलिम्स परीक्षा में सफल माना जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें