BPSC Exam 2024: बिहार के अररिया में डीएम अनिल कुमार एवं एसपी अमित रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में 13 दिसम्बर को बिहार लोक सेवा आयोग की हाेने वाली परीक्षा काे लेकर समाहरणालय स्थित परमान सभागार में बैठक की गयी।
बैठक में डीएम ने परीक्षा से सम्बद्ध सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग द्वारा दिये गये सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए हर हाल में परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा अररिया जिला मुख्यालय स्थित 16 एवं फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित 05, कुल 21 परीक्षा केन्द्रों पर 13 दिसम्बर को 12 बजे दोपहर से 02 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। अभ्यर्थियों को साढ़े नौ बजे पूर्वाह्न से प्रवेश की अनुमति सघन फ्रिस्किंग के पश्चात दी जायेगी।
महिला अभ्यर्थियों के फ्रिस्किंग के लिए अलग से कक्ष/घेरायुक्त स्थल बनाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही परीक्षा प्रारम्भ होने के 1 घंटा पहले अर्थात 11 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर एक बेंच पर दो से अधिक उम्मीदवार नहीं बैठेंगे तथा एक बेंच से दूसरे बेंच की समांतर दूरी कम से कम तीन फीट अवश्य होगी।अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड लेकर उपस्थित होना है जिसे परीक्षा अवधि में वीक्षक को हस्ताक्षरित करते हुए समर्पित करना है।