
kajal soni
बिहार : बिहार बीपीएससी परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए पूरी परीक्षा को कैंसिल कराने को लेकर छात्रों का लगातार प्रदर्शन जारी है, लेकिन छात्रों की बात को लगातर अनदेखा किया जा रहा है . लेकिन छात्रों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने हार नही मानी लगातार धरना स्थल पर जमें हुए है . वहीं आपको बता दें कि इस दौरान गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर खान सर फिर अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे हैं। खान सर ने छात्रों से कहा कि हम लोगो को अब आयोग पर भरोसा नही है , लेकिन सीएम नीतीश कुमार पर भरोसा जरुर करेंगे वो इसलिए कि जिस तरह उन्होंने बिहार पुलिस में हमारी मांग सुनी थी, उसी तरह वह नॉर्मलाइजेशन भी खत्म करेंगे। खान सर ने कहा जब तक नॉर्मलाइजेशन खत्म नहीं होगा, तब तक हमलोग कहीं नहीं जाएंगे
आगे खान सर कहते हैं कि जब तक नॉर्मलाइजेशन खत्म नही होता है तब तक हम लोग यहां से कहीं नही जाएंगे ,उन्होंने कहा कि बस एक बार बीपीएससी के अध्यक्ष बस बोल दें कि नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमारी बस अब यही मांग है कि एक एग्जाम, एक पेपर, एक शिफ्ट हो। इसको पूरा करने के बाद हम वापस लौटेंगे। खान सर ने आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीपीएससी सिर्फ झूठ बोलती है। उन्होंने कहा कि बीपीएससी के अध्यक्ष ने मुझे कहा था कि 15 तारीख को विद्यार्थियों से बात करेंगे, लेकिन उन्होंने बात नहीं किया। उन्होंने कहा कि आखिर बीपीएससी के अध्यक्ष ने विद्यार्थियों से बात क्यों नहीं की।















