BPSC 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (CCE Prelims) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा कब होगी?

बीपीएससी की 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा 13 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा केवल एक पाली में होगी, जिसका समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक तय किया गया है। यानी परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए कुल 2 घंटे मिलेंगे।

परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे

आयोग ने साफ निर्देश दिए हैं कि उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे। सुबह 9:30 बजे से एंट्री शुरू होगी और 11 बजे के बाद किसी भी हाल में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे 9:30 से 10 बजे के बीच परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं, ताकि किसी तरह की जल्दबाजी या परेशानी न हो।

एडमिट कार्ड कब से उपलब्ध?

बीपीएससी ने 6 सितंबर 2025 से ही ई-एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। उम्मीदवार मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से आसानी से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in या bpsconline.bihar.gov.in पर जाएं।
  2. “My Account” सेक्शन में लॉगिन करें। (इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।)
  3. संबंधित विज्ञापन पर क्लिक करें।
  4. Admit Card सेक्शन में जाकर View/Download पर क्लिक करें।
  5. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे PDF में सेव कर लें और प्रिंट निकाल लें।

ध्यान रहे, एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। आयोग इसे डाक से नहीं भेजेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें