विस्फोटक की चपेट में आया गोवंशीय, जबड़ा फटा – हिंदू संगठनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

चम्पावत : विस्फोटक की चपेट में आने से गोवंशीय के जबड़े के चीथड़े उड़े। अज्ञात द्वारा विस्फोटक लगाकर बुरी तरह घायल करने का आरोप। हिन्दू संगठन नें क्रूरतम वारदात को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्यवाही की करी मांग।


नगर पंचायत बनबसा की ग्रामसभा चंदनी में किसी अज्ञात द्वारा लगाये गये विस्फोटक की चपेट में आने से एक गौवंशीय पशु का जबड़ा फटने के कारण बुरी तरह घायल होने का मामला प्रकाश में आया हे। इस क्रूरतम निर्मम वारदात में गौवंशीय पशु के जबड़े के बुरी तरह चीथड़े हो गये हैं। घायल गोवंशिय का पशु चिकित्सालय बनबसा द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घायल गोवंशिय की हालत नाजुक बनी हुई। अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और गौसेवकों नें थाना बनबसा में प्रार्थना पत्र देकर पुरे मामले की जाँच कर क्रूरतम वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की मांग करी है।

अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद चम्पावत जिलाध्यक्ष निर्मल थ्वाल नें बताया प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार देर सांय ग्रामसभा चंदनी के नजदीक जंगल किनारे एक गोवंशिय के घायल होने की सुचना मिलने पशु प्रेमी घटना स्थल पर पहुंचें जहाँ पशु चिकित्सक टीम द्वारा घायल गौवंशीय का प्राथमिक उपचार किया गया। प्रथम दृष्टया पाया गया की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जंगली जानवर का शिकार करने के लिए विस्फोटक लगाना बताया जा रहा है जिस कारण विस्फोटक की चपेट में आने से गोवंशीय के जबड़े के चीथड़े हो गये। और बताया की पूर्व में भी जंगल से लगे गांव व मिलिट्री केंट एरिया में इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं जिसमे गौवंशीय का जबड़ा फट चुका है। जिलाध्यक्ष निर्मल थ्वाल नें बताया इस क्रूरतम वारदात की थानाध्यक्ष बनबसा को लिखित शिकायत पत्र देकर जाँच व कठोर कार्यवाही की मांग की गई है। निर्मल थ्वाल नें बताया किसी भी तरह का प्रतिबंधित विस्फोटक पदार्थ रखना व इस्तेमाल करना सुरक्षा की दृष्टि से गैर कानूनी है। अगर आबादी वाले क्षेत्र में विस्फोटक का प्रयोग जंगली जानवरों के शिकार के लिए किया जा रहा है तो यह भी गंभीर चिंता का विषय है। इस कारण गौवंशीय पशु इसकी चपेट में आ रहे हैं और बुरी तरह घायल हो रहे हैं। इस क्रूरतम वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात व्यक्तियों पर पुलिस सख्त कार्यवाही अमल में लाये। शिकायत पत्र देने वालो में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद चम्पावत जिलाध्यक्ष निर्मल थ्वाल, गौसेवक नरेश विश्वकर्मा, कांता चंद, ऋषभ चंद, रघुवर दत्त, भट्ट आदि गौसेवक पशुप्रेमी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें