
देहरादून : यमुनोत्री जानकीचट्टी पैदल मार्ग पर नौकैंची के पास भारी बारिश के कारण एक बार फिर बोल्डर गिरने से आवाजाही बाधित हो गई है। लगातार हो रही बारिश से स्थिति और भी गंभीर हो गई है। यमुनोत्री मंदिर समिति के पूर्व सचिव सुरेश उनियाल ने बताया कि आज रात फिर से उसी स्थान के पास भारी बोल्डर गिरे हैं, जहां पिछले महीने चट्टानें गिरने से चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई थी।
नौकैंची के अलावा भंडेलीगाड क्षेत्र में भी पत्थर गिरने की खबर है। दूसरी ओर, द्वितीय केदार मदमहेश्वर की यात्रा भी प्रभावित हो गई है, क्योंकि गौंडार गांव के पास सरस्वती नदी पर बना अस्थायी पुल टूट गया है, जिससे यात्रा मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।