भौकाल और टोल बचाने के चक्कर में खरीदा फर्जी पास, अब सलाखों के पीछे…जाने क्या है पूरा मामला

कानपुर। मेरे संबंध विधायक और सांसदों से हैं, कभी कोई जरूरत हो तो बताना.. इस तरह की शेखी बघारने वाले एक युवक ने शेखी के चक्कर में महज पांच सौ रुपये लेकर विधायक का सचिवालय पास अपने दोस्त को बेच दिया। दोस्त ने सिर्फ टोल प्लाजा बचाने और भौकाल के चक्कर में पास खरीद लिया, अब दोस्त समेत तीनों जेल पहुंच गए। मामला विधायक सुरेंद्र मैथानी से जुड़ा है। जिन्होंने दो दिन पूर्व सर्विस पर गई कार से पास चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में तीन लोगों को पुलिस ने दबोच लिया है।
गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपनी फॉर्चुनर कार सनी टोयोटा सर्विस सेंटर एनएच-2 रूम और क्षेत्र कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सर्विस के लिए 17 मई को दिया था। 21 मई की शाम को विधायक ने सर्विस के बाद अपनी कार को वहां से रिसीव किया तो उसमें लगा हुआ विधानसभा का पास गायब था। ड्राइवर ने इसकी जानकारी विधायक को दी तो उन्होंने पहले तो कंपनी में इसकी सूचना दी। कंपनी में जांच की गई तो सीसीटीवी से सामने आया कि कार अंदर जाते समय पास लगा हुआ था, जबकि कार बाहर निकली तो पास गायब था। इस पर विधायक ने महाराजपुर थाने में विधानसभा पास का दुरुपयोग होने के डर से चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने जांच शुरू की तो सामने आया कि सर्विस सेंटर में ड्राइवर की नौकरी करने वाले कोहना निवासी अमित मिश्रा ने पास चोरी किया था। पास चोरी करने के बाद रावतपुर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक लकी सैनी को बेचा था। इसमें लकी सैनी का दोस्त लक्ष्य चतुर्वेदी भी शामिल था। जांच में सामने आया कि पास चोरी करने पर लकी ने अमित को 500 रुपये भी ऑनलाइन ट्रांसफर किया था। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि तीनों को अरेस्ट कर लिया है। लकी सैनी के पास से पास भी बरामद कर लिया है। विधायक को इस संबंध में सूचना दी गई है। उनका पास वापस कर दिया जाएगा। तीनों आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। टोयोटा कंपनी रूमा में नौकरी करने वाला कोहना निवासी अमित मिश्रा ने बताया कि रावतपुर के लकी सैनी के पास भी फॉर्चुनर कार है। उनकी कार भी सर्विस के लिए आती थी तो वह घर तक ड्रॉप करने जाते थे। इस दौरान ही अमित मिश्रा और लकी की दोस्ती हुई थी। इसके बाद लकी ने कहा था कि सर्विस के दौरान किसी कार से विधानसभा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास