मथुरा में बोरवेल हादसा : तीन साल के मासूम की गिरने से मौत…70 फीट अंदर तीन घंटे तक तड़पता रहा

मथुरा : राया थाना क्षेत्र के तिरवाया गांव में सोमवार को तीन साल के बच्चे की घर में बने 70 फीट गहरे बोरवेल में गिरने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक घंटे बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला. बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सोमवार को मासूम बच्चा रक्षित घर में खेल रहा था. आंगन में सबमर्सिबल के लिए 70 फीट गहरा बोरवेल था, जिसे बाल्टी से ढका गया था. रक्षित खेलते-खेलते बोरवेल के पास पहुंचा और बाल्टी हटा दी, जिससे वह गहराई में चला गया.

दो घंटे तक खोजते रहे परिजन : घर में जब बच्चा नहीं दिखाई दिया तो लोग इधर-उधर देखने लगे. दो घंटे के बाद घर के आंगन में सबमर्सिबल से बाल्टी हटी हुई देख परिजनों को शक हुआ. आननफानन लोग बच्चे को बहार निकालने में जुट गए. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों के सहयोग से कांटा रस्सी में बांध कर अंदर डाला गया, इसके बाद रक्षित को बहार निकाला.

बोरवेल नहीं कराया था बंद : तिरवाया गांव के रहने वाले अनूप सिंह की पांच साल पहले शादी हुई थी. अनूप के एक लड़का दो लड़की है. अनूप ने अपने घर के आंगन में एक सबमर्सिबल लगवाई थी जो कि कुछ दिनों बाद वह खराब हो गई. उसके बाद अनूप ने आंगन में दूसरी सबमर्सिबल लगवा दी. पहले वाले बोरिंग को बंद नहीं कराया और प्लास्टिक की बाल्टी से उसको ढक दिया.

राया थाना प्रभारी अजय किशोर ने बताया, बोरवेल में बच्चे के गिरने की सूचना पर पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रस्सी की मदद से एक घंटे में बच्चों को बोरवेल से बाहर निकल गया. बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन