केदारनाथ हेली सेवा के टिकट की बुकिंग 7 मई से शुरू, जानिए जरूरी बातें

आईआरसीटीसी ने केदारनाथ हेली सेवा के लिए जून माह की ऑनलाइन बुकिंग की तारीख घोषित कर दी है। 7 मई को दोपहर 12 बजे से टिकट बुक किए जा सकेंगे। टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in का ही उपयोग करें।

इस बार 1 जून से 30 जून तक की यात्रा के लिए बुकिंग खोली जा रही है। इससे पहले 31 मई तक की बुकिंग खुली थी, जो महज 5 मिनट में पूरी तरह फुल हो गई थी।

बुकिंग से पहले ध्यान दें ये जरूरी बातें:

  • केवल heliyatra.irctc.co.in वेबसाइट से ही बुकिंग मान्य है।
  • कोई भी अन्य वेबसाइट, एजेंसी या दलाल अधिकृत नहीं है।
  • किसी अनजान मोबाइल नंबर पर कॉल या बातचीत न करें।
  • भुगतान भी केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से ही करें।
  • किसी के भेजे क्यूआर कोड या UPI ID पर भुगतान न करें।
  • अगर आपको धोखाधड़ी की आशंका हो, तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

बिना किसी झंझट के यात्रा का आनंद उठाने के लिए समय पर बुकिंग करें और उपरोक्त दिशा-निर्देशों का पालन जरूर करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें