Mahindra XEV 9e और BE 6 की बुकिंग से मचा धमाल, एक दिन में बिके 30,000+ EVs

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कारों XEV 9e और BE 6 के लिए 14 फरवरी 2025 से बुकिंग शुरू हो गई है, और पहले दिन की बुकिंग ने इन कारों के लिए लोगों के बीच उत्साह को दिखा दिया है। पहले ही दिन 30,000 से ज्यादा बुकिंग्स हुईं, जो इन इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए एक बड़ी मांग का संकेत है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों को Inglo प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

पहले दिन 30,179 यूनिट की बुकिंग महिंद्रा के लिए यह एक ऐतिहासिक शुरुआत है, क्योंकि 2024 में जहां कुल एक लाख गाड़ियों की बिक्री हुई थी, वहीं इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों की पहले ही दिन 30,179 बुकिंग हो गई। इसमें 56% बुकिंग XEV 9e के लिए और 44% BE 6 के लिए आई। इससे साफ है कि दोनों मॉडल्स में काफी समान मांग है।

महिंद्रा के किस मॉडल में ज्यादा डिमांड है? महिंद्रा XEV 9e और BE 6 के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग बड़े बैटरी पैक वाले वेरिएंट (79 kWh) के लिए हुई है। इनकी बुकिंग का 73% हिस्सा टॉप एंड पैक 3 के लिए है। महिंद्रा BE 6 के इस बड़े बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 26.90 लाख रुपये है, जबकि XEV 9e के टॉप वेरिएंट (79 kWh) की कीमत 31.50 लाख रुपये है।

इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों में बड़े बैटरी पैक के साथ बेहतर रेंज भी है। BE 6 एक बार चार्ज करने पर 656 किलोमीटर की रेंज देती है, जबकि XEV 9e 682 किलोमीटर तक चल सकती है। साथ ही, ये गाड़ियां अपनी बैटरी पैक के लिए लाइफटाइम वारंटी के साथ पेश की गई हैं। महिंद्रा मार्च 2025 से इन इलेक्ट्रिक कारों के टॉप-एंड मॉडल्स की डिलीवरी शुरू करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें