घेवड़ा मेट्रो स्टेशन पर बम धमकी मॉक ड्रिल, पुलिस की आपातकालीन तैयारी का सफल परीक्षण

नई दिल्ली : दीपावली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन तैयारियों को परखने के लिए घेवड़ा मेट्रो स्टेशन पर बम धमकी की सूचना के आधार पर मॉक ड्रिल (अभ्यास) का आयोजन किया गया। यह अभ्यास थाना प्रभारी (SHO) के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न यूनिट्स की त्वरित प्रतिक्रिया और आपसी समन्वय का परीक्षण किया गया।

सूचना मिलते ही बीट स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा और क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। इसके बाद ERV टीम और PCR यूनिट्स भी मौके पर पहुंचीं और भीड़ नियंत्रण व संचार व्यवस्था संभाली।

जांच अधिकारी (IO) और उनकी टीम ने मौके पर पहुँचकर सभी औपचारिकताओं का पालन किया और तकनीकी टीमों के साथ समन्वय बनाए रखा। ट्रैफिक यूनिट ने वाहन संचालन को सुचारू बनाए रखा ताकि आपातकालीन मार्ग प्रभावित न हों।

थोड़ी ही देर में फायर टेंडर (दमकल) की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और हाईवे पेट्रोलिंग स्टाफ ने बाहरी घेरा संभाला। CAT टीम भी चिकित्सा सहायता के लिए तैयार स्थिति में रही।

स्पेशल ब्रांच ने सुरक्षा पहलुओं की निगरानी की जबकि बम निरोधक दस्ता (BDT) ने संदिग्ध क्षेत्र की जांच कर बम निष्क्रिय करने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया, जिसके साथ ही यह मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

सभी यूनिट्स के समन्वित प्रयासों से यह अभ्यास सुचारू रूप से पूरा हुआ। ऐसे मॉक ड्रिल कार्यक्रम पुलिस की आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता को परखने और जनता के बीच भरोसा मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें