दिल्ली में फिर बम अलर्ट! दो कॉलेजों को मिली धमकी से मचा हड़कंप

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए-दिन स्कूलों को बम से उड़ाने की खबरे मिलने से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। बता दें कि दिल्ली शहर में 10 नवंबर को लाल किले के पास बम विस्फोट धमाके में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ गई है। उसी दिन पुलिस विभाग और प्रत्येक एंजेसियो द्वारा आतंकियों की धर पकड़ अभियान लगातार जारी है, लेकिन आज एक बार फिर से शहर में स्थित 2 यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। राजधानी दिल्ली शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिल्ली की 2 यूनिवर्सिटी कॉलेज रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज को ईमेल के जरिए बम की धमकी प्राप्त हुई है।
सूत्रों के अनुसार, ईमेल करने वाले ने बताया कि वे दोपहर 1.15 पर बम ब्लास्ट कर देगा। धमकी मिलने के बाद दोनों कॉलेजों में सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया है। जांच में सामने आया है कि मेल भेजने वाले ने दावा किया कि दोनों कॉलेज परिसरों में 3 (आरडीएक्स) आधारित (आईईडी) लगाए गए हैं, जिनमें से एक को दोपहर 1:15 बजे विस्फोट के लिए टाइम सेट किया गया है। धमकी की सूचना पर दिल्ली पुलिस और बम स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पूरे परिसर की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया।


दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस और बम स्क्वाड टीम द्वारा जांच में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। इस घटना से दोनों कॉलेजों के छात्रों और उनके परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि पुलिस की त्वरित और सफल कार्रवाई से यह सुनिश्चित हो गया कि स्थिति नियंत्रण में है। किसी को कोई खतरा नहीं है। बता दें कि कुछ दिनों पहले भी द्वारका और प्रशांत विहार में स्थित 2 सीआरपीएफ स्कूलों को 18 नवंबर को ईमेल के माध्यम से बम धमकी भेजी गई। इसी तरह साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और पटियाला कोर्ट में भी धमकी भरे संदेश भेजे गए थे। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंच गई थी, जिसके बाद टीम द्वारा प्रत्येक स्थानों की बारीकी तरीके से जांच पड़ताल शुरू की गई थी, लेकिन कहीं से भी कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें