बॉलीवुड–साउथ में हलचल : 9 साल बड़े धनुष की दुल्हनियां बनेंगी मृणाल, वेलेंटाइन डे पर बनेंगे एक-दूजे के हमसफर !

Mumbai : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म है। लंबे समय से दोनों के बीच नजदीकियों की खबरें सामने आती रही हैं और अब इंडस्ट्री में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह कथित रिश्ता जल्द ही शादी में बदल सकता है।

बताया जा रहा है कि धनुष और मृणाल पिछले करीब एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। फैंस भी दोनों को साथ देखने के बाद लगातार उनके रिश्ते को लेकर सवाल करते रहे हैं। इसी बीच अब दोनों की शादी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

वेलेंटाइन डे पर शादी की अटकलें

इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के हवाले से सामने आई खबरों के मुताबिक, धनुष और मृणाल इस वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंध सकते हैं। फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों अपने रिश्ते को नया नाम देने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, इस बारे में अब तक न तो धनुष और न ही मृणाल की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है।

पहले दोस्ती की बात कह चुकी हैं मृणाल

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान जब मृणाल ठाकुर से धनुष के साथ रिश्ते को लेकर सवाल पूछा गया था, तब उन्होंने साफ कहा था कि वह और धनुष सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। इसके बाद भी दोनों को लेकर डेटिंग की अफवाहें थमती नजर नहीं आईं।

फैंस को है आधिकारिक बयान का इंतजार

फिलहाल यह पूरी खबर अटकलों और रिपोर्ट्स पर आधारित है। फैंस को अब दोनों सितारों की ओर से किसी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, जिससे साफ हो सके कि यह खबर महज अफवाह है या वाकई दोनों अपने रिश्ते को शादी के मुकाम तक ले जाने वाले हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें